प्रदोष व्रत 3 जुलाई को
भोपाल [ महामीडिया] प्रदोष व्रत हर माह में दो बार पड़ता है। पहला कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर और दूसरा शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर। जुलाई में त्रयोदशी तिथि 3 जुलाई, बुधवार को सुबह 07.10 मिनट पर शुरू होगी, जो कि 4 जुलाई, गुरुवार को सुबह 05.54 मिनट पर समाप्त होगी। इस तरह प्रदोष व्रत 3 जुलाई को रखा जाएगा। बुधवार के दिन 3 जुलाई को प्रदोष काल शाम 7:23 मिनट से लेकर रात 9:24 मिनट तक रहेगा. इस दौरान भक्त किसी भी समय शिवजी की पूजा कर सकते हैं. पूजा की कुल अवधि 2 घंटे 1 मिनट रहेगी.