हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी 

हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी 

भोपाल [ महामीडिया] हनुमान का जन्मोत्सव मनाए जाने की तैयारी जोरशोर से की जा रही है। इस साल गुरु आदित्य योग में हनुमान जन्मोत्सव छह अप्रैल को मनाया जाएगा। यह संयोग 12 साल बाद बन रहा है। मंदिरों में सुबह प्रतिमा पर चोला श्रृंगार, पूजन, महाआरती की जाएगी। अनेक मंदिरों में महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा। गाजे, बाजे और झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएंगी। मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा की चौपाइयां गूंजेगी।

सम्बंधित ख़बरें