भोपाल में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर कई आयोजनों की तैयारी
भोपाल [महामीडिया] भोपाल शहर के सभी बड़े मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। मंदिरों में विशेष तैयारियां की जा रही है। बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसी के तहत राजधानी में कई स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। अवधपुरी चौराहे पर 25 अगस्त को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ब्रज के हेमंत ब्रजवासी द्वारा सुमूधर भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी। मटकी की ऊंचाई 60 फीट रहेगी। जिसमें फिल्म व टीवी कलाकार समेत भजन गायक भी शामिल होंगे। 27 अगस्त को करोंद चौरोहे पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री पदमिनी कोल्हपुरे, गुलशन ग्रोवर सहित हप्पू की उलटन-पलटन फेम गीतांजलि मिश्रा भी शिरकत करेंगी। दूसरी ओर मुख्यमंत्री यादव ने पूरे प्रदेश मे कृष्ण जन्माष्ठमी पर्व धूमधाम से मनाये जाने की घोषणा की है जिससे पूरे प्रदेश मे उत्साह है ।