शारदीय नवरात्रि उत्सव के लिए मंदिरों में तैयारियां प्रारंभ 

शारदीय नवरात्रि उत्सव के लिए मंदिरों में तैयारियां प्रारंभ 

भोपाल [ महामीडिया] भक्त एवं भगवान के बीच बंदिशें बाधा बनी हुई थीं। एक वर्ष बाद अब भक्त मंदिर के अंदर माता की प्रतिमा के पास से दर्शन कर सकेंगे। यहां मंदिरा में पहुंचकर भक्त विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर सकेंगे। कोरोना के चलते एक वर्ष से भक्तों का मंदिर में प्रवेश ओर पूजा अर्चना पर प्रतिबंध था। जिसमें इस वर्ष कुछ राहत मिली है। जिससे भक्त माता के दर्शन एवं पूजा को लेकर काफी उत्साहित है।शारदीय नवरात्रि उत्सव की शुरुआत 7 अक्टूबर से हो रही है। जिसकी तैयारी शहर के माता मंदिरों में शुरू हो चुकी है। शासन के निर्देशों के तहत मंदिर समिति द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिसके तहत श्रद्धालु बिना मास्क के मंदिरों के दर्शन नहीं कर पाएंगे। मंदिर समिति द्वारा मंदिर के बाहर लगने वाली प्रसाद की दुकानों पर मास्क रखने की अपील की है। ये मास्क मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों को प्रसाद के साथ दिए जाएंगे। जिसके इस्तेमाल के बाद ही भक्त मंदिर में प्रवेश कर माता रानी के दर्शन कर पूजा अर्चना कर सकेंगे।

सम्बंधित ख़बरें