
नवरात्रि में मां शारदा मंदिर मैहर में पहुंचेंगे लाखों लोग
भोपाल [महामीडिया] आगामी 22 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। नवरात्रि को लेकर मैहर मां शारदा मंदिर में तैयारी शुरु हो गई है। नवरात्रि में लाखों दर्शनार्थियों के आने की संभावना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। चप्पे चप्पे पुलिस की नजर रहेगी। सैकड़ों कैमरे से मंदिर परिसर की निगरानी होगी। नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक मां शारदा की आराधना होगी। अपनी मनोकामना को लेकर नवरात्रि में लाखों भक्तों का आने की संभावना है। ऐसे में प्रत्येक मंदिरों में तैयारी जोरों पर देखी जा रही है। देश भर में प्रसिद्ध त्रिकुट पर्वत पर विराज मान मां शारदा के धाम में भी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं। मेले के शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी है।