पुणे [ महामीडिया] महाराष्ट्र के सबसे बड़े सार्वजनिक पर्व गणेशोत्सव की तैयारियां शुरु हो गई। सार्वजनिक गणेशोत्सव को मंडप स्थापित करने की अनुमित के आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा होने शुरु हो गए हैं। पिछले 10 वर्षों से सरकारी नियमों और कानूनों का पालन करने वाले सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को इस वर्ष से अगले पांच साल तक का परमिशन दिया जाएगा। गणेशोत्सव 7 सितंबर से शुरू हो रहा है। सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल मंडप स्थापना के लिए वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कम्प्यूटरीकृत सिंगल विंडो आवेदन सुविधा शुरु कर दी गई है। कहा जाता है कि महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की शुरुआत सन 1893 में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने थी। उस दौर में देश में आजादी की लड़ाई चल रही थी । महाराष्ट्र में यह 11 दिन तक चलने वाला त्योहार है, जिसमें सभी अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमा लेकर आते हैं और पूजन के बाद विसर्जित करते हैं। इस त्योहार की चकाचौंध मुंबई और पुणे में कुछ अलग ही होती है। गणेश जी के बड़े पंडाल, भव्य आरती और भव्य श्रृंगार इसका हिस्सा बनते हैं।