पुत्रदा एकादशी दो जनवरी को 

पुत्रदा एकादशी दो जनवरी को 

नई दिल्ली [ महामीडिया] नए साल 2023 की शुरुआत एकादशी तिथि के साथ हो रही है। 2 जनवरी को ही पुत्रदा एकादशी व्रत है और यह एकादशी तिथि 1 जनवरी को शाम से ही शुरू हो जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार पुत्रदा एकादशी ही एकमात्र ऐसा एकादशी व्रत है, जो साल में दो बार आता है। पहली पुत्रदा एकादशी का व्रत पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है, वहीं दूसरी पुत्रदा एकादशी का व्रत सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। अगले दिन 02 जनवरी 2023 दिन सोमवार को रात 08 बजकर 23 मिनट पर इसका समापन होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 2 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार, 02 जनवरी 2023 को पौष पुत्रदा एकादशी पर सिद्ध, साध्य, रवि तीन शुभ योग बन रहे हैं। इन योग में की गई पूजा कई गुना फल प्रदान करती है।

सम्बंधित ख़बरें