रामनवमी महापर्व कल 

रामनवमी महापर्व कल 

भोपाल [ महामीडिया ] सनातन परंपरा में भगवान राम का नाम सुख-समृद्धि और सौभाग्य का कारक माना गया है. जिस तारक मंत्र राम नाम को जपते ही लोगों के दु:ख और परेशानियां पलक झपकते दूर हो जाती हैं, उनका जनम दिवस हर साल चैत्र मास के शुक्लपक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है. हिंदू धर्म में इस पर्व को नवरात्रि के नौवें दिन रामनवमी के रूप में मनाया जाता है. इस साल मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जन्म दिवस 30 मार्च 2023 को मनाया जाएगा. चैत्र मास की नवमी तिथि का आरंभ 16 अप्रैल के दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 23 मिनट से प्रारंभ होगा और नवमी तिथि 17 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 15 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि में नवमी तिथि होने के कारण रामनवमी का पर्व 17 अप्रैल को मनाया जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें