भोपाल सहित पूरे देश में राम नवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया 

भोपाल सहित पूरे देश में राम नवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया 

भोपाल  [ महामीडिया] मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित संपूर्ण देश में राम नवमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।  प्रातः से ही मंदिरों में पूजा अर्चना, भंडारे एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया । प्रातः से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई  थी । राज्य शासन एवं निजी क्षेत्र द्वारा रामनवमी पर्व पर अवकाश घोषित किए जाने से इस पर्व का उल्लास और भी देखते बन रहा था । कंकाली मंदिर गुदावल में सुबह 4:00 बजे से श्रद्धालुओं का ताँता लग चुका था । माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु कतार बंद होकर माता के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे । रामनवमी पर्व पर कन्या भोज की परंपरा अपने पूरे शबाब पर थी  । जगह-जगह मंदिरों में एवं कई लोगों के निवास पर कन्या भोज रखा गया था । जहां पर कन्याओं को स्वरुचि भोज करवाकर दक्षिणा अर्पित की  गई  । महर्षि संस्थान के भोजपुर मार्ग स्थित ,ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम ,छान में नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि महोत्सव एवं श्री सहस्रचंडी महायज्ञ का अंतिम दिवस था । जिसमें 21 वैदिक पंडितों ने मिलकर वैदिक मंत्रोचार के जरिए महायज्ञ एवं हवन की आहुतियां दी । महायज्ञ एवं हवन में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण नागरिकों एवं महर्षि संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर कन्या भोज का भी कार्यक्रम रखा गया था जिसमें कन्याओं को सुरुचि भोज करवा कर दक्षिणा प्रदान कर कन्या पूजन किया गया । भोपाल,रायसेन, विदिशा, सीहोर,होशंगाबाद से लगातार रामनवमी पर्व पूरे हर्षोल्लास से मनाए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं  ।
 

सम्बंधित ख़बरें