
रमा एकादशी पर्व
भोपाल [महामीडिया] आज रमा एकादशी की तिथि को लेकर पंचांग भेद है क्योंकि ये तिथि 16 और 17 अक्टूबर (गुरुवार-शुक्रवार) को दो दिन है। कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी 16 की सुबह 10.35 बजे शुरू हो जाएगी और 17 की सुबह 11.12 बजे तक रहेगी इसके बाद द्वादशी तिथि शुरू हो जाएगी। इस एकादशी का व्रत कल शुक्रवार को करना उचित है, क्योंकि कल सूर्योदय के समय एकादशी तिथि रहेगी, शुक्रवार को ही गोवत्स द्वादशी का भी व्रत किया जाएगा।