रथ सप्तमी पर्व कल
भोपाल [ महामीडिया] प्रत्येक वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन रथ सप्तमी का पर्व मनाया जाता है. कई जगह इसे अचला सप्तमी या सूर्य सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्यदेव का जन्म हुआ था. इसलिए रथ सप्तमी के दिन भगवान सूर्य की उपासना का विधान है. कहते हैं कि सूर्य देवता का पूजन करने से जीवन में आ रहे सभी संकट दूर होते हैं और कुंडली में ग्रहों की स्थिति भी मजबूत होती है. 16 फरवरी को रथ सप्तमी के दिन गंगा स्नान का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 17 मिनट से लेकर सुबह 6 बजकर 59 मिनट तक रहेगा. गंगा में स्नान करने के बाद सूर्य को अर्घ्य अवश्य दें और इस दिन सूर्योदय का समय सुबह 6 बजकर 59 मिनट है.इस साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 15 फरवरी 2024, गुरुवार को सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगी. इसका समापन 16 फरवरी 2024, शुक्रवार को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगा. बता दें कि हिंदू धर्म में व्रत-उपवास या पूजा-पाठ आदि उदयातिथि के अनुसार रखे जाते हैं, ऐसे में उदयातिथि के अनुसार रथ सप्तमी 16 फरवरी को मनाई जाएगी.