
उज्जैन में एक हजार साल पुराने शिव मंदिर का पुनर्निर्माण शुरू
उज्जैन [ महामीडिया ] महाकाल मंदिर के आंगन में भूगर्भ से निकले एक हजार साल पुराने शिव मंदिर का पुनर्निर्माण शुरू हो गया है। वर्ष 2020-21 में नवनिर्माण के लिए मंदिर परिसर में की जा रही खोदाई के दौरान भूमि से यह मंदिर प्राप्त हुआ था। मध्य प्रदेश पुरातत्व विभाग ने मंदिर के पुनर्निर्माण की योजना बनाई थी किंतु एक हजार साल पहले जिस काले पत्थर से मंदिर का निर्माण हुआ था वैसा ही पत्थर ढ़ूंढने में विभाग को चार साल लग गए। अब राजस्थान में उसी प्रकृति का पत्थर मिल गया है। एक हजार साल पुराने शिव मंदिर का आधार भाग तथा शिवलिंग सहित विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियां प्राप्त हुई थी इसके बाद जिस स्थान से मंदिर प्राप्त हुआ है उस स्थान पर पुरातत्व विभाग ने पुनर्निमाण करने की योजना तैयार की। करीब छह माह पहले पत्थरों पर नंबरिंग कर इसका खाका तैयार किया गया। अब नंबरिंग के आधार पर पत्थरों को जोड़कर मंदिर तैयार किया जा रहा है।