धर्मः जून माह के विवाह, मुंडन मुहूर्त

धर्मः जून माह के विवाह, मुंडन मुहूर्त

भोपाल (महामीडिया) सनातन धर्म में किसी मनुष्य के पूरे जीवनकाल में 16 संस्कारों को सम्पन्न किया जाता है। इन्ही सोलह संस्कारों में जैसे विवाह, नामकरण, अन्नप्राशन आदि होते हैं.
जून महीने में खूब सारे दिन शुभ विवाह के हैं। जिनमें 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 तारीख का शादियों के लिए अच्छा है. 
मुंडन संस्कार, यह सोलह संस्कारों में से आठवां संस्कार है और हिन्दू धर्म में मुंडन संस्कार का विशेष महत्व है, मुंडन की परंपरा पुरातनकाल से चली आ रही है. नवजात शिशु का मुंडन संस्कार कराने के पीछे धार्मिक कारण होने के साथ-साथ वैज्ञानिक कारण भी माना गया है, इस विशेष संस्कार को बालपन में ही संपन्न किया जाता है और हर बच्चे के लिए अनिवार्य होता है. सभी सोलह संस्कारों के क्रम और महत्व में शिशु के मुंडन संस्कार को एक आवश्यक संस्कार माना जाता है जिसे प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए.
मुंडन संस्कार मुहूर्त जून 2022
तिथि: 01 जून,बुधवार, मुहूर्त: 05:24 बजे से 13:00 बजे तक
तिथि: 02 जून, गुरुवार, मुहूर्त: 16:04 बजे से 20:06 बजे तक
तिथि:10 जून,शुक्रवार, मुहूर्त: 05:23 बजे से 18:42 बजे तक
तिथि: 23 जून,गुरुवार, मुहूर्त: 06:14 बजे से 29:24 बजे तक
तिथि:30 जून,गुरुवार, मुहूर्त:10:50 बजे से 29:26 बजे तक
 

सम्बंधित ख़बरें