ऋषि पंचमी पर्व आज
भोपाल ( महामीडिया )भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी व्रत रखा जाता है। यह पर्व गणेश चतुर्थी के एक दिन बाद मनाया जाता है। इस साल ऋषि पंचमी का यह पर्व आज 20 सितंबर को है। मान्यता के अनुसार यह दिन विशेष रूप से भारत के ऋषियों के सम्मान के लिए समर्पित है। ऋषि पंचमी के दिन ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा देने का बड़ा महत्व है। साथ ही ऋषि पंचमी के दिन व्रत करने से जाने-अनजाने में हुई गलतियों से भी माफी मिल जाती है।पंचमी तिथि की शुरुआत 19 सितम्बर, दिन मंगलवार को दोपहर 01 बजकर 43 मिनट से होगी। इस तिथि का समापन 20 सितंबर को दोपहर 02 बजकर 16 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार ऋषि पंचमी का व्रत 20 सितंबर को रखा जाएगा। ऋषि पंचमी की पूजा का मुहूर्त सुबह 11 बजकर 19 मिनट से 01 बजकर 45 मिनट तक है।