रामलला के मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान शुरू
भोपाल [ महामीडिया] आज से प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विधिवत पूजा का काम शुरू हो गया । प्रातः 9.30 बजे पूजन पद्धति का काम शुरू हुआ , जो करीब 5 घंटे तक चलेगा । सबसे पहले प्रायश्चित पूजा की शुरुआत हुयी । इस पूजन विधि में शारीरिक, आंतरिक और मानसिक तरीके का प्रायश्चित किया जाता है। यजमान को 10 विधि से स्नान कराया जाता है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूतल पर 14 में से 11 स्वर्ण मंडित कपाट लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं 22 जनवरी से पहले मंगलवार तक बाकी शेष कपाट भी लगा दिए जाएंगे। इसके अलावा परिसर के समतलीकरण का काम भी तेजी से किया जा रहा है।