भगवान गजानन का आराधना दिवस संकष्टी चतुर्थी आज

भगवान गजानन का आराधना दिवस संकष्टी चतुर्थी आज

भोपाल [ महामीडिया] प्रत्येक मास में दो चतुर्थी तिथियां होती हैं। एक कृष्ण पक्ष और दूसरी शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि। चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित मानी गई है। कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन पड़ने वाले व्रत को संकष्टी चतुर्थी व्रत के रूप में जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि संकष्टी चतुर्थी व्रत के दिन भगवान गणेश की उपासना करने से मनुष्य के सभी दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं और व्यक्ति को बल, बुद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन चंद्र दर्शन और गणेश पूजा का भी महत्व माना गया है। फाल्गुन संकष्टी चतुर्थी तिथि 9 फरवरी गुरुवार को सुबह 06 बजकर 23 मिनट से आरंभ होकर 10 फरवरी को सुबह 07 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। इस दिन चंद्रोदय का समय रात 09 बजकर 18 मिनट रहेगा। इस दिन शाम को 4 बजकर 46 मिनट पर सुकर्मा योग बन रहा है, जिससे इस व्रत का महत्व और बढ़ जाता है।
 

सम्बंधित ख़बरें