संकष्टी चतुर्थी अथवा तिलकुट्टा चतुर्थी आज
भोपाल [ महामीडिया] चतुर्थी तिथि के देव के रूप में सुखकर्ता श्रीगणेश सर्वत्र पूजे जाते हैं। संतानों को सभी कष्टों से मुक्ति दिलाने वाली संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत माघ कृष्णपक्ष चतुर्थी को मनाया जाता है। इसे संकष्टी चतुर्थी, तिलकुटा चौथ या माघी चौथ भी कहते हैं। इस दिन विघ्नहर्ता, मंगलकारी श्रीगणेश, चौथ माता और चंद्रदेव की विधिपूर्वक पूजा का विधान है। मत्स्य पुराण के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु के पसीने से उत्पन्न तिल और माता लक्ष्मी के द्वारा प्रकट किए गन्ने के रस से बने गुड का तिलकुटा बनाकर उसे दान करना चाहिए।