भोपाल [ महामीडिया] आज गुरुवार 26 दिसंबर को पौष कृष्ण एकादशी है इसे सफला एकादशी कहते हैं। माना जाता है कि सफला एकादशी व्रत से भक्तों को सभी कामों में सफलता मिलती है। इस बार सफला एकादशी आज गुरुवार को है इस कारण भगवान विष्णु के साथ ही गुरु ग्रह की भी विशेष पूजा करनी चाहिए। सफला एकादशी की शुरुआत 25 दिसंबर को रात के 10:29 पर होगी जबकि इसका समापन 27 दिसंबर को रात 12:43 पर होगा। उदया तिथि के अनुसार सफला एकादशी का व्रत 26 दिसंबर के दिन रखा जाएगा। इस एकादशी का व्रत का पारण 27 दिसंबर को सुबह 7:12 से लेकर 9:16 तक किया जाएगा। एकादशी की पूजा करने का शुभ मुहूर्त का समय सुबह 7:11 से लेकर 8:29 तक रहेगा। दूसरा शुभ मुहूर्त 12:21 से लेकर 1:45 तक रहेगा। तीसरा शुभ मुहूर्त 1:39 से लेकर 2:56 तक रहेगा। चौथा शुभ मुहूर्त 4:13 से शुरू होकर शाम के 7:13 तक रहेगा। एकादशी का व्रत करने से और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से हजारों वर्ष के तप के बराबर का फल प्राप्त होता है कहीं अगर कोई जातक इस एकादशी का व्रत करता है तो उसकी हर काम में सफलता मिलती है क्योंकि सफला सफलता शब्द से ही निकला हुआ शब्द है ।