भोपाल [ महामीडिया ] आज 29 अगस्त को भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी है, इसका नाम अजा है। गुरुवार को एकादशी होने से इस दिन भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण के साथ ही देवगुरु बृहस्पति की पूजा का शुभ योग बन रहा है। अजा एकादशी पर किए गए व्रत-उपवास से भगवान विष्णु की कृपा से भक्तों की मनोकामनाएं जल्दी पूरी हो सकती हैं। दूसरा संयोग यह है कि अजा एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। जो 29 अगस्त की शाम के समय 4:39 बजे से और पारण वाले दिन 30 अगस्त को सुबह 5:58 बजे खत्म होगा ।