भगवान शिव का प्रिय महीना कहलाता है सावन

भगवान शिव का प्रिय महीना कहलाता है सावन

भोपाल (महामीडिया) भगवान शिव की आराधना-भक्ति का पवित्र माह श्रावण 6 जुलाई से शुरू हो रहा है। 3 अगस्त रक्षाबंधन तक चलने वाले श्रावण माह में इस बार 29 दिन होंगे। शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का क्षय होने के कारण एक दिन कम हो गया है। इस माह में अनेक व्रत-त्योहार आएंगे और साथ ही अनेक शुभ संयोग भी इस माह में बन रहे हैं। श्रावण की शुरुआत और समाप्ति सोमवार से होने के कारण इस माह में शिव की पूजा-भक्ति का अतुलनीय फल मिलने वाला है। साथ ही पांच सोमवार का संयोग भी शुभ माना जा रहा है। जो लोग श्रावण सोमवार के व्रत रखते हैं, उनके लिए यह माह विशेष फलदायी है।
ये हैं श्रावण के खास व्रत-त्योहार
8 जुलाई- संकष्टी चतुर्थी व्रत 
10 जुलाई- बुध पूर्व में उदय 
11 जुलाई- रवियोग 
12 जुलाई- कालाष्टमी, बुध मार्गी, सर्वार्थसिद्धि और रवियोग 
13 जुलाई- श्रावण सोमवार व्रत 
14 जुलाई- अमृत सिद्धि योग 
15 जुलाई- सर्वार्थसिद्धि योग 
16 जुलाई- कामदा एकादशी व्रत, सूर्य कर्क में 
18 जुलाई- शनि प्रदोष व्रत 
19 जुलाई- मास शिवरात्रि, सूर्य पुष्य में 
20 जुलाई- सोमवती हरियाली अमावस्या, सर्वार्थसिद्धि योग, श्रावण सोमवार व्रत
शिव का प्रिय महीना कहलाता है सावन 
21 जुलाई- सर्वार्थसिद्धि योग 
23 जुलाई- हरियाली तीज, रवियोग 
24 जुलाई- विनायक चतुर्थी व्रत, सोलह सोमवार व्रत प्रारंभ, सर्वार्थसिद्धि योग, रवियोग 
25 जुलाई- नागपंचमी व्रत 
26 जुलाई- अमृत सिद्धि योग, रवियोग 
27 जुलाई- श्रावण सोमवार व्रत, तुलसीदास जयंती, दुर्गाष्टमी 
28 जुलाई- रवियोग 
29 जुलाई- अमृतसिद्धि योग 
30 जुलाई- पवित्रा एकादशी, सर्वार्थसिद्धि योग, रवियोग 
31 जुलाई- पवित्रा द्वादशी 1 अगस्त- शनि प्रदोष व्रत, शुक्र मिथुन में, बुध कर्क में, रवियोग 
2 अगस्त- सर्वार्थसिद्धि, रवियोग 
3 अगस्त- रक्षाबंधन, श्रावणी पूर्णिमा व्रत, श्रावण सोमवार व्रत समापन, श्रावणी उपाकर्म, गायत्री जयंती, रवियोग, संस्कृत दिवस
ये हैं सावन के सोमवार 
सोमवार, 06 जुलाई 2020 पहला सावन सोमवार व्रत
सोमवार, 13 जुलाई 2020 दूसरा सावन सोमवार व्रत 
सोमवार, 20 जुलाई 2020 तीसरा सावन सोमवार व्रत
सोमवार, 27 जुलाई 2020 चौथा सावन 
सोमवार, 03 अगस्त 2020 पांचवां सावन सोमवार व्रत 
 

सम्बंधित ख़बरें