सावन शुक्ल एकादशी 16 अगस्त को
भोपाल [ महामीडिया ] एकादशी तिथि की शुरुआत 15 अगस्त की सुबह सूर्योदय के कुछ समय बाद होगी और अगले दिन यानी 16 अगस्त को सूर्योदय के बाद तक रहेगी। सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी 16 अगस्त को है। इस तिथि की शुरुआत 15 अगस्त को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर होगी। वहीं, समापन 16 अगस्त को सुबह 09 बजकर 39 मिनट पर है। उदया तिथि के अनुसार व्रती 16 अगस्त को व्रत रखकर विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा कर सकते हैं। सावन मास में आने वाली एकादशी का महत्व काफी अधिक है। सावन शिव जी का प्रिय माह है और एकादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु हैं। सावन शुक्ल पक्ष में पुत्रदा एकादशी का व्रत किया जाता है। ये व्रत संतान के सुखी जीवन, सौभाग्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना से करते हैं। महिलाएं दिनभर निराहार रहती हैं और भगवान विष्णु की पूजा, मंत्र जप करती हैं, कथाएं सुनती हैं।