
भगवान कालभैरव के लिए सिंधिया शाही की पगड़ी पहुँची
उज्जैन [ महामीडिया] मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर बुधवार को भगवान कालभैरव का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 17 नवंबर को शाम 4 बजे भगवान कालभैरव की सवारी निकलेगी। कलेक्टर आशीष सिंह पालकी का पूजन करेंगे। जन्मोत्सव पर भगवान को सिंधिया शाही की पगड़ी धारण कराई जाएगी। सोमवार को सिंधिया राजपरिवार की ओर से महाकाल मंदिर के को भगवान की शाही पगड़ी सुपुर्द की गई।