आज शरद पूर्णिमा पर्व
भोपाल [ महामीडिया] आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है । इस शुभ अवसर पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा और व्रत करने का विधान है।
आज शरद पूर्णिमा तिथि पर रवि योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में चंद्र देव की पूजा करने से साधक को आरोग्य जीवन का वरदान प्राप्त होता है। चन्द्रोदय का समय 05 बजकर 05 मिनट रहेगा।
16 अक्टूबर, रात्रि 08 बजकर 40 मिनट पर अश्विन माह की पूर्णिमा तिथि प्रारंभ होगी। 17 अक्टूबर, सायं 04 बजकर 55 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी।