षट्तिला एकादशी पर्व आज
भोपाल [ महामीडिया] 2024 लीप ईयर है इस कारण फरवरी में 29 दिन रहेंगे । इस महीने में बसंत पंचमी, गुप्त नवरात्रि, माघी पूर्णिमा के साथ ही तिल से जुड़े व्रत सहित 10 खास व्रत-पर्व मनाए जाएंगे। आज 6 तारीख को षट्तिला एकादशी फरवरी का पहला बड़ा व्रत एकादशी है। ये आज 6 फरवरी को किया जाएगा। इस दिन एकादशी तिथि की शुरुआत 5 जनवरी को शाम 5 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और इसकी तिथि का समापन आज 6 जनवरी को शाम 4 बजकर 7 मिनट पर होगा । षटतिला एकादशी के दिन व्रत रखा जाता है और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन भगवान विष्णु को तिल का भोग लगाया जाता है। इस व्रत में तिल का छ: रूप में उपयोग करना उत्तम फलदाई माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार षटतिला एकादशी के दिन तिल का दान करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है।