कल षट्तिला एकादशी पर्व
भोपाल [ महामीडिया] 2024 लीप ईयर है इस कारण फरवरी में 29 दिन रहेंगे । इस महीने में बसंत पंचमी, गुप्त नवरात्रि, माघी पूर्णिमा के साथ ही तिल से जुड़े व्रत सहित 10 खास व्रत-पर्व मनाए जाएंगे। कल 6 तारीख को षट्तिला एकादशी फरवरी का पहला बड़ा व्रत एकादशी है। ये कल 6 फरवरी को किया जाएगा। इस दिन एकादशी तिथि की शुरुआत 5 जनवरी को शाम 5 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और इसकी तिथि का समापन 6 जनवरी को शाम 4 बजकर 7 मिनट पर होगा ।