महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि पर्व 29 फरवरी से
भोपाल [ महामीडिया] श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व नौ दिन पूर्व शिव नवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। परंपरा से महाशिवरात्रि के पहले भगवान कोटेश्वर का पूजन किया जाता है। शिवनवरात्रि के नौ दिन पूजन का क्रम चलेगा। शिव नवरात्रि इसी विवाह के पहले का उत्सव है. ये उत्सव सिर्फ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में ही मनाया जाता है, जो महाशिवरात्रि से नौ दिन पहले शुरू होता है.इन नौ दिनों में भगवान महाकाल को चंदन का लेप और मेहंदी लगाई जाती है. इसके साथ ही नौ दिनों तक भगवान महाकाल का मोहक शृंगार के साथ ही पूजन, अभिषेक और अनुष्ठान भी किया जाता है. उज्जैन के महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि 29 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी, जो 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर समाप्त होती हैं. महाकाल में शिव नवरात्रि या शिवरात्रि में महाकाल के 9 अलग-अलग रूप में विशेष श्रृंगार होंगे. शिव नवरात्रि के आखिरी दिन महाशिवरात्रि को बाबा महाकाल दूल्हे के रूप में दर्शन देते हैं