श्राद्ध महापर्व आज से शुरू
भोपाल [ महामीडिया] आज भाद्रपद महीने की पूर्णिमा है और आज प्रौष्ठपदी श्राद्ध किया जाएगा। कल यानी 30 सितंबर से पितृपक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी। पितरों को याद करने का महापर्व 14 अक्टूबर तक रहेगा। घर-परिवार के मृत सदस्यों की मृत्यु तिथि पर पितृपक्ष में श्राद्ध कर्म करने चाहिए। जैसे अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु चतुर्थी तिथि पर हुई है तो उसका श्राद्ध पितृपक्ष की चतुर्थी तिथि पर ही करें। अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु तिथि मालूम न हो तो सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या (14 अक्टूबर) पर घर-परिवार और कुटुंब के सभी मृत सदस्यों के लिए धूप-ध्यान, पिंडदान, श्राद्ध कर्म करना चाहिए।