उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय में आज से श्रावण महोत्सव

उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय में आज से श्रावण महोत्सव

उज्जैन [ महामीडिया] त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय में आज शाम सात बजे श्रावण महोत्सव का शुभारंभ होगा। इसमें देश के ख्यात कलाकार गीत, संगीत व नृत्य की प्रस्तुति देंगे। जिसमें नई दिल्ली के कुमुद दीवान शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे। । श्रावण अधिक मास होने से इस बार कला त्रिवेणी से सजी दस शाम आयोजित होंगी। नौ सितंबर को महोत्सव का समापन होगा।
 

सम्बंधित ख़बरें