आज संक्रांति पर्व से श्रावण मास शुरू
भोपाल [ महामीडिया]16 अगस्त को अधिक मास समाप्त हो गया आज 17 अगस्त से शुद्ध सावन का शुक्ल पक्ष शुरू हो गया । इसकी शुरुआत सिंह संक्रांति पर्व से होना शुभ संयोग है। इस शुक्ल पक्ष में हरियाली तीज, नागपंचमी और रक्षाबंधन जैसे बड़े व्रत-पर्व रहेंगे। इस तरह अगस्त में कुल 9 दिन तीज-त्योहार वाले रहेंगे। इससे पहले सावन की शुरुआत 4 जुलाई से हुई थी। 4 से 17 जुलाई तक शुद्ध सावन का कृष्ण पक्ष था। इसके बाद 18 जुलाई से अधिक मास शुरू हुआ जो कि 16 अगस्त तक था। सावन का महीना 31 अगस्त तक रहेगा। इस पवित्र महीने के शुक्ल पक्ष में कोई तिथि क्षय नहीं होगी। जिससे ये पखवाड़ा पूरे 15 दिनों का होगा। इस महीने को रोग, क्लेश और विकारों को दूर करने वाला भी कहा जाता है। सावन महीने में की जाने वाली शिव आराधना का फल साल भर मिलता है।