श्रीहनुमान जन्मोत्सव कल 

श्रीहनुमान जन्मोत्सव कल 

भोपाल [ महामीडिया] इस साल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार सुबह 03 बजकर 25 मिनट पर होगी। इसके साथ ही इसका समापन 24 अप्रैल, 2024 दिन बुधवार सुबह 05 बजकर 18 मिनट पर होगा। उदया​तिथि को देखते हुए इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी।। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को प्रत्येक वर्ष राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है।वैसे तो श्री बजरंग बली भी बड़ी आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन इस दिन अगर आप उनके मन पसंद की चीजें बनाकर उसका भोग लगाते हैं। तो इससे आप बजरंग बली को प्रसन्न कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि भगवान संकटमोचन को कैसे खुश किया जा सकता है।बेसन के लड्डू बजरंग बली को अत्यंत प्रिय हैं। ऐसे में अगर आप भी उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं। तो आपको ये काम जरूर करना चाहिए। हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने के पीछे भी एक कारण हैं। माता सीता श्रीराम की उम्र बढ़ाने के लिए सिंदूर लगाती थीं। जिसे देखकर श्री हनुमान भी सिंदूर लगाने लगे हैं । मंगलवार और शनिवार के दिन और हनुमान जयंती के दिन उन्हें सिंदूर अर्पित करें।

सम्बंधित ख़बरें