दिल्ली के बुराड़ी में श्री केदारनाथ मंदिर बनेगा
भोपाल[ महामीडिया ] दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र के हिरणकी गांव में प्रस्तावित श्री केदारनाथ मंदिर के शिलान्यास के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तराखंड की राजनीति में हलचल पैदा करने वाले इस मामले को लेकर मंदिर ट्रस्ट अब बैकफुट पर आ गया है। ट्रस्ट ने अब श्री केदारनाथ धाम की प्रतिकृति बनाने का विचार त्याग दिया है। अब दिल्ली मंदिर में श्री केदारनाथ धाम की प्रतिकृति नहीं बनेगी। इसके साथ-साथ ट्रस्ट ने अपने प्रस्तावित मंदिर के नाम में बदलाव किया है। ट्रस्ट ''धाम'' शब्द हटाकर मंदिर बनाएगा। दिल्ली में प्रस्तावित मंदिर का नाम अब श्री केदारनाथ मंदिर, दिल्ली होगा।पहले श्री केदारनाथ दिल्ली धाम मंदिर नाम रखा गया था।नाम में बदलाव के निर्णय के बाद हिरणकी गांव में बुराड़ी-बख्तावरपुर रोड स्थित मंदिर की प्रस्तावित साइट के मुख्य द्वार और सड़क किनारे लगे होर्डिंग पर मंगलवार को नाम बदलने की कवायद भी शुरू हो गई।