महर्षि संस्थान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया
भोपाल [ महामीडिया] महर्षि महेश योगी संस्थान के गुरुदेव ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम, छान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी के सानिध्य में 121 वैदिक पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के जरिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की पूजा अर्चना विधि विधान से संपन्न करवाई। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सायं 6:30 बजे प्रारंभ हुआ । महोत्सव के पूर्व महर्षि संस्थान की परंपरा अनुसार श्री गुरु परंपरा पूजन की गई, इसके पश्चात श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं पूजन प्रारंभ हुआ। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं पूजन के दौरान महर्षि संस्थान के निदेशकगण, अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इस संपूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रामराज टीवी के वेबसाइट, यूट्यूब एवं फेसबुक चैनलों पर भी किया गया, जिससे जुड़कर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पूजन में सहभागिता की एवं आध्यात्मिक लाभ अर्जित किया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पूजन के पश्चात उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। इस कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन महर्षि वेद विज्ञान विश्वविद्यापीठम द्वारा किया गया।