भोपाल सहित पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया

भोपाल सहित पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया

भोपाल (महामीडिया) भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। भाद्रपद माह के अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के संयोग में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के लड्डू गोपाल के स्वरूप की पूजा की जाती है। जन्माष्टमी पर बाल गोपाल की पूजा की तैयारियां कई दिनों पहले से प्रारंभ हो गई थी।ऐसी मान्यता है कि श्रीकृष्ण के जन्म के समय मध्य रात्रि में वसुदेव जी जब इन्हें लेकर मथुरा से गोकुल के लिए प्रस्थान किए तो उनके गोकुल पहुंचने तक 'ब्रह्ममुहूर्त' लग चुका था इसलिए वृंदावन गोकुल आदि के भक्त उदयातिथि की अष्टमी को ही जन्माष्टमी मानते हैं।जन्माष्टमी उत्सव के लिए इन सभी मंदिरों को सुंदर रोशनी से सजाया गया था। नोएडा, दिल्ली समेत देश के तमाम इस्कॉन मंदिरों में रात से ही भजन-पूजन चल रहा था। पूरे दिन मंदिरों में पूजा और उत्सव जारी रहा। भोपाल सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश एवं देश में  श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम एवं उत्साह पूर्वक द्वारा मनाए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।

सम्बंधित ख़बरें