गीता जयंती पर श्रीकृष्ण ने अर्जुन को उपदेश दिया था
भोपाल ( महामीडिया) 23 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी है। इस तिथि पर गीता जयंती मनाई जाती है। गीता एकमात्र ग्रंथ है, जिसकी जयंती मनाते हैं। द्वापर युग में अगहन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। इसी वजह से इस तिथि को गीता जयंती के रूप में मनाने की परंपरा है। व्रत-उपवास करने वाले लोगों के लिए एकादशी का महत्व काफी अधिक होता है। हर साल 24 एकादशियां होती हैं, लेकिन जिस साल अधिकमास भी रहता है, उस साल एकादशी 26 हो जाती हैं, जैसे इस साल सावन मास में अधिक मास आया था।