महर्षि संस्थान में श्री महारुद्राभिषेक यज्ञ संपन्न

महर्षि संस्थान में श्री महारुद्राभिषेक यज्ञ संपन्न

भोपाल [ महामीडिया ] श्रावण मास के चौथे श्रावण सोमवार को भी ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम, छान में वैदिक विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ का श्री महारुद्राभिषेक किया गया । महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख ब्रह्मचारी गिरीश जी एवं 121 वैदिक पंडितों ने मिलकर वैदिक विधि -विधान से भगवान शिव का महारुद्राभिषेक किया । इस दौरान वैदिक विधि-विधान से भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा-अर्चना की गई, इसके पश्चात श्री महारुद्राभिषेक यज्ञ  प्रारंभ हुआ । भोजपुर मार्ग स्थित ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम, छान में पूरे श्रावण मास के दौरान प्रत्येक श्रावण सोमवार को श्री महारुद्राभिषेक यज्ञ प्रतिवर्ष की भांति किया जा रहा है । श्री महारुद्राभिषेक यज्ञ दोपहर दोपहर ढाई बजे से प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चल रहा था । श्री महारुद्राभिषेक का प्रसारण रामराज टीवी के फेसबुक, वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनलों पर किया गया जिससे जुड़कर भी श्रद्धालुओं ने धार्मिक लाभ उठाते हुए सहभागिता की  ।                             

इस अवसर पर बड़ी संख्या में महर्षि संस्थान के निदेशक गण, अधिकारी ,कर्मचारी एवं श्रद्धालु मौजूद थे । श्रावण मास की हरियाली के बीच सम्पूर्ण महर्षि उत्सव भवन में आध्यत्मिक एवं उल्लास का वातावरण बना हुआ है, जिसमें सभी श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करके आनंदित हो रहे थे । 

श्री महारुद्राभिषेक यज्ञ के पश्चात सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया ।

 

सम्बंधित ख़बरें