सीता नवमीं पर्व कल

सीता नवमीं पर्व कल

भोपाल [ महामीडिया] हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर सीता नवमी पर्व मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता है कि सीता नवमी के दिन ही माता सीता धरती से प्रकट हुई थीं। वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 मई 2024 को सुबह 04.52 बजे शुरू होगी और इस तिथि का समापन 17 मई को सुबह 07.18 बजे होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, सीता नवमी 16 मई, को ही मनाया जाना उचित होगा। पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11.08 बजे से दोपहर 01.21 बजे तक का है। माता सीता इसी दिन धरती से प्रकट हुई थीं। इसीलिए इस दिन को सीता जयंती या सीता नवमी के तौर पर मनाते हैं।

सम्बंधित ख़बरें