स्कन्द षष्ठी व्रत पाँच जुलाई को   

स्कन्द षष्ठी व्रत पाँच जुलाई को   

भोपाल [ महामीडिया]   पाँच जुलाई को   हर महीने आने वाली शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन स्कंद षष्ठी व्रत रखा जाता है। इस बार यह व्रत 5 जुलाई, मंगलवार को रखा जाएगा। यह व्रत संतान की प्रगति और सुखी जीवन के लिए रखा जाता है। इस दिन भगवान शिवजी के बड़े बेटे कार्तिकेय की पूजा की जाती है। वह महिलाओं द्वारा व्रत रखा जाता है। महादेव के तेज से उत्पन्न बालक कार्तिकेय का एक नाम स्कंद कुमार है। षष्ठी तिथि का आरंभ 5 जुलाई मंगलवार को 2 बजकर 57 मिनट पर होगा। वह 6 जुलाई को 7 बजकर 19 मिनट पर समापन होगा।

सम्बंधित ख़बरें