सोम प्रदोष व्रत आज 

सोम प्रदोष व्रत आज 

भोपाल [ महामीडिया] सोमवार को आने वाले प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है। सोम प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा करने से हर कष्ट से मुक्ति मिलती है। देश के कई स्थानों पर सोम प्रदोष को चन्द्र प्रदोषम भी कहा जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक हर माह की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत रखा जाता है और इस दिन व्रत रखने से सर्वसुखों की प्राप्ति होती है। प्रदोष व्रत के प्रभाव से चन्द्रमा अपना शुभ फल देता है। सोम प्रदोष व्रत आज 17 अप्रैल को रखा जा रहा है और इस व्रत की शुरुआत 03.46 मिनट पर होगी और इसका समापन 18 अप्रैल को दिन में 01.27 मिनट पर होगी। उदयातिथि के कारण सोम प्रदोष व्रत 17 अप्रैल को ही रखना जाएगा। सोम प्रदोष व्रत का पूजन मुहूर्त शाम 06.48 मिनट से रात 09.01 मिनट तक रहेगा।

सम्बंधित ख़बरें