तीज-त्यौहारः आज अक्षय तृतीया है

तीज-त्यौहारः आज अक्षय तृतीया है

भोपाल (महामीडिया) आज अक्षय तृतीया है। वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया कहा जाता है। आज का दिन शादी-विवाह और खरीददारी के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। यह माता पार्वती की बनाई तिथि है। इसी दिन घोर तपस्या करके माता पार्वती ने महादेव को पति रूप में प्राप्त किया था और भगवान शिव ने प्रसन्न होकर माता पार्वती को यह आशीर्वाद दिया था कि इस दिन किसी भी प्राणी द्वारा मन-वचन और कर्म से किया गया पूजन और व्रत निष्फल नहीं जाएगा। अक्षय तृतीया को कई शुभ संयोग बन रहे हैं। विष्णुधर्मेत्तर पुराण और दान महिमा ग्रंथ में कहा गया है कि अगर सालभर दान नहीं किया है तो इस दिन दान जरूर करना चाहिए, इस दान का अक्षय फल मिलता है।  इस दिन विष्णु भगवान और पितरों के लिए दान-पुण्य करना चाहिए। इस शुभ मुहूर्त में गृह निर्माण, नवीन गृह में प्रवेश, दुकान लेना, प्रतिष्ठान का शुभारंभ, आभूषण खरीदी, नए व्यापार की शुरुआत, मुंडन, विवाह संस्कार आदि किए जा सकते हैं। अक्षय तृतीया पर तीर्थ स्नान, तर्पण का भी महत्व है। इस दिन चार धाम में से एक भगवान बद्रीनाथ के भी पट भी खुलते हैं। इस तिथि जौ, गेहूं, सत्तू, दही चावल, मिट्टी का घड़ा, फल का दान करना चाहिए। भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। हिंदू मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया पर जो भी शुभ कार्य किया जाता है उसका क्षय नहीं होता है। इस दिन सोना खरीदने का बेहद महत्व होता है। इस तिथि पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है। 
 

सम्बंधित ख़बरें