तीज-त्यौहारः आज महानंदा नवमी है

तीज-त्यौहारः आज महानंदा नवमी है

भोपाल (महामीडिया) गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि आज है. आज के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से जातक देवी मां की पूजा करते हैं. महानंदी नवमी का व्रत करने से जातक के सभी रुके हुए कार्य पूरे होते हैं और धन में वृद्धि होती है. 
महानंदा नवमी पूजा विधि:
– महानंदा नवमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर घर का कूड़ा-कचरा इकट्‍ठा करके सूप में रखकर घर के बाहर रख दें. इसे अलक्ष्मी का विसर्जन कहते हैं. इसके बाद नित्य कर्म एवं स्नान करके साफ धुले हुए कपड़े पहनें और श्री महालक्ष्मी का आवाहन करें.
– पूजा घर की साफ-सफाई करें एवं पूजा घर के बीचोबीच एक घी का एक अखंड दीपक जलाएं. मन से पूजा पाठ करते हुए व्रत करें और रात्रि जागरण करें.
– महालक्ष्मी मंत्र- ‘ॐ ह्रीं महालक्ष्म्यै नम:’ का जाप करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. रात में पूजा के बाद अपना व्रत खोलें.
– पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महानंदा नवमी के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व माना गया है. ऐसे में इस दिन कन्या पूजा के बाद कन्याओं के चरण छूने के बाद आशीर्वाद लें.
 

सम्बंधित ख़बरें