तीज-त्यौहारः रमा एकादशी है आज

तीज-त्यौहारः रमा एकादशी है आज

भोपाल (महामीडिया) हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रमा एकादशी व्रत रखा जाता है। आज रमा एकादशी है। इसे कार्तिक कृष्ण एकादशी या रम्भा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन श्री विष्णु जी की पूजा का विधान है। कहा जाता है कि रमा एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु की पूजा करने से और व्रत रखने से व्यक्ति को उत्तम लोक की प्राप्ति होती है।  साथ ही यह व्रत करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं। इससे मन की एकाग्रता बढ़ती है और काम में मन लगता है। धन-धान्य और सुख की प्राप्ति होती है और विवाह संबंधी परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है।  
रमा एकादशी व्रत की तिथि
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 04 मिनट से हो चुकी है। और आज शाम को 05 बजकर 22 मिनट पर खत्म होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, रमा एकादशी का व्रत आज है।
रमा एकादशी व्रत की पूजा विधि
रमा एकादशी के दिन स्नानादि से निवृत होकर साफ कपड़े धारण करें।
उसके बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें। 
फिर प्रतिमा के सामने बैठकर व्रत का संकल्प लें। 
इसके बाद सबसे पहले भगवान विष्णु को पंचामृत से स्नान कराएं। 
फिर पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य आदि अर्पित करें।
इसके बाद विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें और भगवान विष्णु की कथा सुनें। 
उसके बाद द्वादशी के दिन ब्राह्मणों को भोजन कराएं और दान देकर आशीर्वाद लें। 
 

सम्बंधित ख़बरें