नवीनतम
तीन शुभ योगों में देव प्रबोधिनी एकादशी एवं तुलसी पूजन पर्व
भोपाल [महामीडिया ] कार्तिक शुक्ल एकादशी पर भगवान विष्णु विश्राम से जागते हैं इसलिए इसे देवउठनी और देव प्रबोधिनी एकादशी कहा जाता है। इस तिथि पर तुलसी और शालीग्राम का विवाह कराने की भी परंपरा है। एकादशी पर ध्रुव, रवि और त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है। एकादशी तिथि 1 नवंबर की सुबह करीब 9.10 बजे से शुरू होगी और 2 नवंबर की सुबह 7.30 बजे तक रहेगी।एकादशी दो दिन होने से व्रत और तुलसी विवाह पर्व की तारीख को लेकर पंचांग भेद हैं।