गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में देश की पहली टनल पार्किंग बनेगी
भोपाल [ महामीडिया] गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में देश की पहली टनल पार्किंग बनने जा रही है। राज्य सरकार ने दोनों पार्किंग का जिम्मा सौंपा है। गंगोत्री में पार्किंग के लिए भूमि भी चयनित कर लिया है। वहीं, यमुनोत्री धाम के लिए दो स्थानों पर सर्वे चल रहा है। चारधाम यात्रा सहित सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दो टनल पार्किंग बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने शासन को भेजा था। गंगोत्री में टनल पार्किंग के लिए धाम से करीब चार किमी पहले भूमि का चयन किया गया है।