नवीनतम
भगवान महाकाल का दिव्य स्वरूप
भोपाल [महामीडिया] महाकाल मंदिर में आज गुरुवार तड़के भस्म आरती के दौरान सुबह चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पंडे–पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवानों की प्रतिमाओं का पूजन किया। गर्भगृह के पट खुलते ही महाकाल का दिव्य स्वरूप शांत, जागृत और अलौकिक रूप में भक्तों के समक्ष प्रकट हुआ। सभा मंडप में पहले वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन किया गया और भगवान की आज्ञा लेकर घंटी बजाई गई। इसके बाद चांदी जड़े पट खोले गए जहां भक्तों को एक बार फिर महाकाल का दिव्य स्वरूप देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पूरा वातावरण भक्ति, श्रद्धा और दिव्यता से भरा रहा।