बद्रीनाथ धाम के कपाट बारह मई को खुलेंगे
भोपाल [ महामीडिया] बदरीनाथ धाम के कपाट के खुलने की तारीख भी तय कर ली गई है। चमोली जिला स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 12 मई (रविवार) को प्रात: 6 बजे खुलेंगे। चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए उत्तराखंड का प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। चार धाम की यात्रा की शुरुआत अक्षय तृतीया से शुरू होती है। इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को है। इस कारण गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट 10 मई को खुल जाएंगे। बदरीनाथ के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान हर साल बसंत पंचमी के दिन होता है। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को 6 बजे ब्रह्ममुहूर्त को खोले जाएंगे। 14 फरवरी बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत द्वारा गाडू घड़ा नरेंद्र नगर स्थित राजमहल को सौंपा गया। इसके बाद राजमहल में 25 अप्रैल को गाडू घड़ा में तिलों का तेल पिरोकर कपाट खुलने से पूर्व बदरीनाथ धाम पहुंचाया जाएगा।