
भोपाल में सुरक्षा के बीच होगा गणेश विसर्जन
भोपाल [महामीडिया] राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश में गणेश विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है। भोपाल में प्रशासन ने 6 घाटों पर विसर्जन की व्यवस्था की है। बड़ी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन क्रेनों के माध्यम से किया जाएगा वहीं छोटी मूर्तियों को कुंड में विसर्जन किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर पुलिसकर्मी और गोताखोरों को तैनात किया गया है। भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं जिसमें प्रमुख घाटों पर CCTV कैमरे, गोताखोर, फायर ब्रिगेड और क्रेन तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं को विसर्जन घाटों पर जाने की अनुमति नहीं होगी ।