पुरुषोत्तम मास की परम एकादशी का प्रताप
भोपाल [ महामीडिया ] हर साल 24 एकादशियां होती हैं। जब अधिक मास यानी पुरुषोत्तम मास है, तब इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। इन बढ़ी हुई एकादशी में दूसरी 12 अगस्त, शनिवार को है। इस पवित्र महीने के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को परम एकादशी कहा जाता है। इस व्रत को करने से व्यक्ति हर प्रकार की तप-तपस्या, यज्ञ आदि से मिलने वाले फल के समान पुण्य प्राप्त करता है। ऐसा कहा जाता है कि सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को पुरुषोत्तमी एकादशी के व्रत की कथा सुनाकर इसके माहात्म्य से अवगत करवाया था।इस एकादशी व्रत को करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सुख-समृद्धि की भी मिलती है।