
मैहर के शारदा धाम मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले की धूम
मैहर [महामीडिया] मैहर के शारदा धाम मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले की धूम शुरू हो चुकी है श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। श्रद्धालु लगातार त्रिकूट पर्वत पर मां शारदा के दर्शन के लिए कतार में दर्शन कर रहे हैं। मैहर में पूरे 9 दिनों तक चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में दूर दराज के क्षेत्रों सहित स्थानीय लोग भी मां शारदा के दर्शन के लिए पधार रहे हैं। आज सुबह ग्राम जूरा से पधारे कैलाश बडगैया एवं दिनेश पाठक के परिवार ने माता के दर्शन एवं पूजा करने के बाद बताया कि वह प्रत्येक नवरात्रि में संपूर्ण परिवार सहित माता शारदा के दर्शन के लिए नियमित रूप से यहां आते हैं और माता भगवती उनके कष्टों का निवारण करती हैं। मां शारदा के भक्त और श्रद्धालु नियमित रूप से उनमें अपनी आस्था और विश्वास प्रकट करते हैं। यही कारण है कि पूरे चैत्र नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालु दूरदराज के क्षेत्रों से जगत जननी माता के दर्शन के लिए पधारते हैं। पुलिस एवं प्रशासन ने नौ दिवसीय मेले के लिए समुचित व्यवस्थाएं एवं प्रबंध को सुनिश्चित किया है। जिसके कारण श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ रहा। शारदा देवी धाम मंदिर मैहर में यह चैत्र नवरात्रि मेला लगातार नौ दिनों तक चलेगा। मेले में पधारने वाले श्रद्धालु माता के मंदिर सहित आल्हा ऊदल के अखाड़े एवं मैहर में स्थित विभिन्न किलों का भ्रमण भी कर रहे हैं। देश में मां शारदा का यह एकमात्र मंदिर है जहां प्रतिदिन हजारों भक्त 1080 सीढ़ियां चढ़कर या 170 रुपये के रोपवे से माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। छठी शताब्दी से अस्तित्व में रहे इस ऐतिहासिक मंदिर में 1951 में सीढ़ियों का निर्माण हुआ जिसके बाद चैत्र और शारदीय नवरात्रि में लाखों श्रद्धालुओं का मेला लगने लगा ।