भाई दूज का पवित्र त्योहार कल

भाई दूज का पवित्र त्योहार कल

भोपाल [ महामीडिया] दिवाली पर्व  का समापन भाई दूज  के दिन होता है। भाई दूज के दिन यमराज और उनकी बहन यमुना की पूजा की परंपरा है ।इस साल भाई दूज यानी यम द्वितीया नवंबर महीने की 6 तारीख को मनाया जाएगा।
भाई दूज अपराह्न समय- 01:10 PM से 03:21 
द्वितीया तिथि प्रारम्भ- 05 नवम्बर 2021 को 11:14 
द्वितीया तिथि समाप्त – 06 नवम्बर 2021 को 07:44 
सबसे पहले बहन-भाई दोनों को मिलकर यम, चित्रगुप्त और यम के दूतों की पूजा करनी है फिर उसके बाद सबको अर्घ्य देना है। बहन अपने भाई की आयु-वृद्धि के लिए यम की प्रतिमा का पूजन कर प्रार्थना करें कि मार्कण्डेय, हनुमान, बलि, परशुराम, व्यास, विभीषण, कृपाचार्य तथा अश्वत्थामा इन 8 चिरंजीवियों की तरह मेरे भाई को भी चिरंजीव कर दें।ये सब करने के बाद इसके बाद बहन भाई को भोजन कराए। इसके बाद भाई यथाशक्ति बहन को भेंट दें। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन बहन अपने हाथ से भाई को भोजन कराए तो उसकी उम्र बढ़ती है और उसके जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं।

सम्बंधित ख़बरें