चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व इक्कीस मार्च से 

चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व इक्कीस मार्च से 

भोपाल [ महामीडिया]  चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व प्रत्येक वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है। नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना होती है, उसके बाद मां दुर्गा की पूजा शुरू होती है। मां दुर्गा को सुख और समृद्धि की देवी कहा जाता है। नवरात्रि 21 मार्च दिन मंगलवार को रात 10 बजकर 52 मिनट से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि प्रारंभ होगी और 22 मार्च दिन बुधवार को रात 08 बजकर 20 मिनट पर इस तिथि का समापन होगा। उदयाति​थि की मान्यता अनुसार चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ 22 मार्च बुधवार से होगा। चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना 22 मार्च को होगी। कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 23 मिनट से सुबह 07 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। इस दिन घटस्थापना के लिए 1 घंटा 09 मिनट का समय मिलेगा।
 

सम्बंधित ख़बरें